जितनी बड़ी किताब , उतनी जोरदार उसकी स्टोरी

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि कोई भी महान कहानी एक बार में नहीं बनती कभी 10  पन्नो की कोई किताब नहीं होती 
जो 10  पेजों पर खतम हो जाए वो कभी किताब नहीं कहलाती , कहानी भी उसकी ही बनती है जो पांच या दस पेज नहीं बल्कि पूरी किताब लिखे 
अब या तो आप एक कहानी को बहुत ही कम शब्दों में खत्म कर सकते हैं या उस कहानी को शब्दों में बया कर पूरी किताब लिख सकते हैं , 
जितनी बड़ी किताब 
उतनी ही जोरदार होगी 
उसकी स्टोरी 
हमारी ज़िन्दगी भी एक किताब ही तो है , जो पेज हम पढ़ रहे हैं वो ख़ुशी भी दे रहा है तो दुःख भी , पन्ना पलटने से पहले हम कहानी का कोई  मोड़ नहीं बता सकते किसी पता कि अगला पन्ना क्या कहेगा , और हम उसे पढ़ रहे होंगे , तभी पता चलेगा कि वो पन्ना क्या कहता है , 
जब हम किसी को अपनी कहानी बता रहे होते हैं तब हम उतनी ही कहानी को बया कर सकते हैं जितनी हमने किताब अब तक पढ़ी होगी 
उसकी आगे कि कहानी हम नहीं बता सकते कि क्या लिखा है अगले पन्ने पर इसलिए हमारी ज़िन्दगी भी एक किताब है सुख और दुःख , पर कहानी का अंत तब तक नहीं होगा जब तक किताब पूरी न हो जाये !!

अपनी ज़िन्दगी को इस तरह से जियो जैसे कोई कहानी हो और उसे आप खुद लिखना चाहते हों , दुःख तो हमेशा खुद ही आते हैं , पर खुशियों कि वजह तो आप खुद ही बना सकते हैं 

इसी तरह से ज़िन्दगी कोई तीन घंटो में ख़तम हो जाने वाली फिल्म नहीं , जो हम अपनी मर्जी से खतम करदे , 
बल्कि ज़िंदगी वो वेब सीरीज है , जो सैलून साल चलती है , और कहानी का अंत क्या होता है वो कोई कोरिओग्राफर या को राइटर भी नहीं जानता कि ये कितना लम्बा चलेगा और कितनी जल्दी उसका अंत होगा !!
#merymuskan

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये