बुजुर्गों से दूर होते अपने




आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में इंसान खुदको भी समय नही दे पा रहा है जिस तरह से आज के समय मे सभी लोग आसमान छू रहे हैं , सभी लोग पैसा कमाने में जुटे हुए हैं , कोई पढ़ लिखकर विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता है , तो कोई अपने घर से अलग रहकर पैसा कमाना चाहता है , आज के समय मे सभी परिवारजन अलग अलग घर बनाते हैं , एक साथ रहना पसंद नहीं करते , कोई गाँव मे तो कोई शहर में , अपनापन जैसे कहीं खो सा गया है , अपने पूर्वजों, बुजुर्गों से बहुत अलग होने लगे हैं , एक बच्चे को पाल पोसकर बड़ा करना उसे शिक्षा देना एक अच्छा इंसान बनाना ये माता पिता का कर्तव्य होता है और संस्कारों के साथ बड़ा करना यही उनकी जीवन भर की मेहनत की पूंजी होती है , एक ओर
माता पिता सपने लिए अपने बच्चों को गाँव से शहर और शहर से बड़े शहर भेजते हैं , ताकि बच्चा बड़ा होकर नाम कमाए , , ओर फिर पैसे की लत में , काम काज में बच्चे इतने ज्यादा व्यस्थ हो जाते हैं कि अपने बुज़ुर्गों को समय नही दे पाते, अपने माता-पिता की सेवा नही करते , कई लोग तो बाहर जाकर आदर करना भी भूल जाते हैं , एक छोटा सा परिवार बनाकर खुश रहना पसंद करते हैं , सबके साथ एक घर मे मिल जुल कर रहना पसंद नहीं करते , मन मुटाव के वजह से एक दूसरे को भी पसन्द नही करते , समाज में कितने ही वृद्धआश्रम हैं जिनके बच्चे बाहर अच्छे घरों में रहते हैं लेकिन माता पिता को वृद्धावस्था में वृद्धआश्रम में छोड़ा हुआ है , ओर बस कभी कभी उनसे मिलने के लिए चले जाते हैं , इसी प्रकार कितने ही वृद्ध लोग बाहर सड़कों पर भीख मांगते हैं क्योंकि इस उम्र में उनको कोई जल्दी से काम भी नही देता है , जिन लोगों के बच्चे नहीं है या कोई देख रेख वाला नहीं है उनके लिए हम किसी को दोष नही दे सकते लेकिन जिस तरह से बचपन से लेकर जवानी तक माता पिता अपने बच्चों की कदर करते हैं , उसी तरह हमारा भी फर्ज बनता है माता पिता की देखभाल करना , उनकी जरूरतें पूरी करना , अगर आप अपने सपने पूरे करना चाहते हैं तो माता पिता को अपने साथ रखकर क्यों नहीं कर सकते , जब कोई बच्चा सफल हो जाता है उसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ और दुआएं बुजुर्गों की होती है , जिस तरह से आपकी सफलता में उनका हाथ और उनकी मेहनत उनकी दुआएं होती हैं उसी तरह उनके वृद्धवस्था में उनका साथ दें उनकी देखरेख करें इसलिए उनका हमेशा सम्मान करें निरादर न करें ।।
ओर हमारी तरह जीवन व्यतीत न करे

मेरी मुस्कान (दिल्ली)✍🏻




1 comment:

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये