कितना अलग है उनका अंदाज,

कितना अलग है उनका अंदाज,
खोये खोये से रहते है खुद में,
कुछ बयां करते नही,
फिर ना जाने क्यों,उनको सुनने का मन करता है,
कहती है उनकी आंखे,खुद कुछ कहते नही।
हंसते है लब उनके,
खुद बयां कुछ करते नही,
हर अदा है देखने वाली,
पर वो कुछ समझते नही,
समझकर भी अनजान बनते है,या
सच मे कुछ समझते नही।।

Somi

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये