माँ कभी नहीँ भूलती। 😢
माँ😢
अगर मैं भूल भी जाऊ कुछ खाना
पर माँ सबसे पहले खाना खिलाती हैं
जब सोती नही रातों में
तो माँ लोरियां सुनाती हैं
जब रूठ जाती हूं सबसे
तब माँ गोद मे सुलाती हैं
चुप हो जा मेरी नन्ही परी
कहकर मेरे दिल को माँ ही तो
बहलाती हैं,
अपने गम छुपाकर माँ हंसना
सिखाती हैं,
बस एक निवाला अपने हाथ से
खिलाकर हमारी सारी भूख मिटाती हैं
माँ ही तो हैं , जो जीवन बनाती हैं।।
Post a Comment