तन तो एक मिट्टी है

Sheetal Singh
तन तो जीत लिया तूने
लेकिन क्या हासिल कर पाया तू
ये जिस्म तो मिटटी की मूरत है
मिटटी में मिल जायेगा
अब तू ही बता क्या तू कभी मुझे जीत पायेगा
बहुत आसान था तेरा मेरी ज़िन्दगी में आना
बहुत मुश्किल था तुझसे ये रिश्ता निभाना
अब तू ही बता क्या तू मुझसे ज़िंदगी में कभी मिल पायेगा
में तेरी नहीं , तू मेरा नहीं , तू जानता नहीं
इस मन पे किसी का पहरा नहीं
क्या तू कभी मेरे दिल में जगह बना पायेगा
तू बस भटकता रह जायेगा
में तरसती रही तेरे समय के लिए
तेरी चाहत के लिए
अब तेरी बारी है , में तो रह ली तेरे बिना
अब क्या तू मेरे बिना रह पायेगा
तुझे जिस्म की चाहत थी , और किसी और ने मेरी चाहत की
अब ये जिस्म भी उसका , ये चाहत भी उसकी
मेरे मन पर मेरे दिल पर अब इजाजत भी उसकी
इसमें तेरा क्या हुआ , तूने क्या हासिल किया
अब क्या तू मुझे समझा पायेगा
एक दिन की हवस होती है तुम्हारी
और लड़की की कर देते हो ज़िंदगी तबाह
पढ़े लिखे कहते हो खुदको
मेरे घर में भी माँ बहन है
ये कहते हो लेकिन किसी की बहन बेटी
के साथ हमेशा गलत ही सोचते हो
हक़ दे नहीं सकते तो हक़ जताना छोड़ दो
वरना जिस्म से प्यार करके प्यार का नाम देकर
इश्क़ करना छोड़ दो !!

#Merymuskan

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये