काबिलियत की कदर

कहते हैं कि अगर आप किसी मुकाम पर हो तो उस पर घमंड करना अच्छा नहीं होता , क्यूंकि जिस तरह से आप सीढ़ी चढ़ते हो और उसी तरह से उतरते भी हो , तो आपको सक्सेस कि सीढ़ी पर चढ़ते वक़्त जो लोग मिलते हैं , वही लोग आपको उतरते समय भी मिलते हैं , बस वक़्त का तकाजा बदल जाता है , कि उस समय लोग आपको आगे तक ले जाने के लिए हाथ बढ़ा रहे थे ताकि आप घबराएं नहीं या फिर आप रुके नहीं , लेकिन सीढ़ियां उतरने का समय तभी आता है जब आपमें घमंड भरा होता है , क्यूंकि आपका घमंड ही आपको नीचे लेकर जाता है ,
अगर आपने बहुत सारी मेहनत करके बहुत सारा पैसा कमाकर आप अपनी मंज़िल तक पहुँच भी गए , लेकिन आपने अपने घमंड में लोगों को दुत्कारना , और लोगों का मजाक बनाना शुरू कर दिया है , और आपको लगने लगा है कि मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता , हाँ ये बात और है कि आप ये कह सकते हैं कि में और बेहतर कर सकता हूँ , लेकिन मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता ये गलत है , आप गलत दिशा में जाने लगे हैं , आपके अंदर घमंड आने लगा है ,
क्यूंकि कभी कभी हमसे वो चीज छिन जाती है जिस पर हमे सबसे ज्यादा घमंड होता है ,

इस कहानी में बिलकुल इस तरह से ही हुआ ,
एक लड़का था जिसका नाम अंकुश था वो म्यूजिक का शौकीन था , वो एक गायक भी था क्यूंकि उसके पिता भी एक गायक थे , और वो एक कामयाब गायक थे , जिसके बदौलत उनके बेटे को भी इंडस्ट्री में जल्दी काम मिल गया था , और वो एल्बम में भी आने लगा था , वो जहां भी जाता उसकी तारीफ़ होती और उसके गाने मशहूर होने लगे थे , वो बहुत खुश था , पैसों की भी कमी नहीं थी और अब काम की भी कमी नहीं थी , क्योंकि उसके पिता की अच्छी जान पहचान होने से अंकुश को काम जल्दी मिला और उसके काम की पुब्लिकसिटी अच्छी होने लगी , वो जहां चाहता घूम आता , दोस्तों में मजे करता और खुश था ,
एक दिन वो किसी पार्टी में गया अपने दोस्तों के साथ और वहां पर वो गाने लगा , तभी उसकी टक्कर में एक लड़का जिसका नाम अमन था , वो उसके बराबरी में खड़ा होकर अपना गाना सुनाने लगा , जिसमे सबसे ज्यादा तारीफ अमन को मिली , अमन एक गरीब घर का लड़का था , ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं था और वो उसी जगह एक वेटर का काम करता  था , और अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था , जिस दिन ये गाना उसने सबके सामने सुनाया तो लोग उसके बारे में पूछने लगे कि कौन है ये लड़का , तभी वहाँ काम करने वाले ने बताया कि इसका नाम अमन है और ये उस जगह पर काम करता है , एक आदमी उसके गाने को सुनकर बहुत ज्यादा खुश होता है और उसे मिलने के लिए अगले ही दिन उसी जगह पर पहुंचता हैं जहां अमन और अंकुश ने गाना गाया था ,  तभी वो वहां पहुंच कर  अमन को ऑफर देता है अपने ऑफिस में आने का और अमन को समझाता है कि तुम इस काम के लिए नहीं हो , तुम एक गायक हो अपने अंदर छुपे हुए गायक को पहचानो और अपने आपको आगे बढ़ाओ , उस आदमी की बातें सुनकर वो हाँ कर देता है ,
तभी उसकी रिकॉर्डिंग की जाती है , और अंकुश भी वहीँ पर मौजूद होता है , और रिकॉर्डिंग हो जाने के बाद अंकुश अमन से दोस्ती करता है और उसे अपने घर बुलाता है अंकुश उससे पूछता है कि आपने कहाँ से संगीत सीखा था , तब वो कहता है कि कहीं से नहीं मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि में कहीं से संगीत सीखता , और न ही मेने कोई डिग्रियां ली है , मेने अपने घर परिवार में रहकर ही कभी कभी गा लिया करता था , और अपने गाने खुद से लिखता था , तभी से अंकुश उससे चिढ़ने लगता है , कि ये मुझसे आगे न निकल जाये , जिस तरह से ये अपने गाने लिखता है और गाने लगा है , इस तरह से तो में पीछे रह जाऊंगा , मुझे कोई नहीं पूछेगा , मेरी कोई तारीफ नहीं करेगा क्यूंकि मुझे तो कुछ नहीं आता , धुन किसी और की, शब्द किसी और के , बस मेरी आवाज ही तो है जो में गाता हूँ , अंकुश अपने आप में ही इतना ज्यादा सोचने लगता है ,
अमन का गाना सुनकर लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं , तभी अंकुश आता है और उनकी बाते सुन लेता है , और वहाँ से चला जाता है , और उसके मन में फिर से जलन होने लगती है , उसे बिलकुल भी बरदास नहीं होता कि लोग उसकी तारीफ करें , अब वो अपने दोस्तों पर गुस्सा करने लगता है , और उसके पिता के पूछने पर वो बताता है कि मुझे तो कुछ नहीं आता , और वो कल का आया हुआ लड़का जिसकी लोग तारीफ कर रहे है उसने कभी कोई क्लास ज्वाइन नहीं की है फिर भी वो इतना अच्छा कैसे लिख सकता है , कैसे गा सकता है , तभी उसके पिता उसे समझाते हैं कि बेटा किसी को भगवान बहुत कुछ देते हैं ,और किसी को कुछ न देकर भी एक चीज देते हैं काबिलयत , और उस लड़के कि किस्मत है जो उसे आगे लेकर आयी है , तभी वो अपने टैलेंट से आगे बढ़ रहा है , और ये बात तुम मान लो , तभी वो अपने पिता पर गुस्सा होकर कहता है कि किस्मत उसकी अच्छी नहीं मेरी किस्मत अच्छी है , क्यूंकि में आपके घर पैदा हुआ , एक अमीर घर में , और मुझे वो सब मिला जो मुझे मिलना चाहिए था , और में उस लड़के को आगे नहीं बढ़ने दूंगा , क्यूंकि मुझसे अच्छा कोई नहीं हो सकता है , में किसी को आगे नहीं जाने दूंगा , अंकुश के पिता की आँख से आंसू आ जाते हैं और वो उसे कहते हैं कि बेटा सब अपनी जगह है तुम्हे भी तो किसी चीज की कमी नहीं है , फिर उसके पीछे क्यों पड़े हो उसे भी हक़ है आगे जाने का , पर अंकुश अपने गुस्से में कुछ नहीं सुनता , और अपने दोस्तों को फ़ोन करके उसकी स्क्रिप्ट चुरा लेता है ,और अमन को परफॉरमेंस से निकाल दिया जाता है और उसे कहीं भी काम दिलवाने से मना कर देता है , अमन बहुत कोशिस करता है काम ढूंढने की पर उसे कहीं काम नहीं मिलता है , तभी  वो छोटी जगह काम करने लगता है और वहां से भी उसे वही तारीफें मिलती है , वो उसमे भी खुश होता है , क्यंकि उसे पैसे कमाने की नहीं उसे अपने काबिलियत की कदर करनी थी ,एक दिन अंकुश अमन से मिलकर कहता है कि हर किसी को सब कुछ नहीं  मिलता कोई बात नहीं दोस्त तुम शायद यही के लिए थे , इसलिए तुम अपने परफॉरमेंस में हार गए थे ,यही किस्मत है , अमन हंस देता है , और कहता है कि कोई बात नहीं भाई मुझे मेरे टेलेंट की कदर है वो चाहे कोई भी पहचाने में वहीँ जाता हूँ जहां कदर होगी , तभी अंकुश ये सुनकर वहां से चला जाता है , और जाते समय उसका एक्सीडेंट हो जाता है , जिसकी वजह से उसकी आवाज चली जाती है ,और वो बोल नहीं पता है ,
और अब उसका घमंड उसका सब कुछ ऐसे ही रह जाता है , और तभी अंकुश के पिता उसे फिर समझाते हैं कि मेने कहा था न तुमसे कि तुम पर सब कुछ है पर उस लड़के में काबिलियत थी , अब तुम्हारे पास से भगवान् ने वो चीज छीन ली जिस चीज पर तुम्हे सबसे ज्यादा घमंड था , अब तुम कभी नहीं गा सकते , अमन भी उसे देखने आता है और उसे बोलता है कि भाई कहना तो नहीं चाहिए पर हमे जो मिला है उसमे खुश रहना चाहिए अगर आपके पास पैसा है , नाम है तो उसकी कदर करो उस पर घमंड मत करो , क्यूंकि जब तुम इस दुनिया से जाते हो तो कुछ लेकर नहीं जाते , सब यहीं रह जाता है , अंकुश की आँखों से आंसू बहने लगते हैं
और वो अमन को गले से लगा लेता है और माफी मांगता है !!
सोमी 

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये