जब प्यार का पहला सा एहसास होता है

#Poetry #Like #First_Love #Feelings #sweetness #Waiting .

बादलों में छुपकर चाँद मुस्कुराता है
बिना कुछ कहे सब कुछ कह जाता है ,

जब किसी को देख ये दिल धड़क जाता है ,
पतंगा समा का क्यों मिट जाता है ,

भंवरा फूलों से क्या कह जाता है ,
की फूल से पूछो कुछ तो वो सरमाता है ,

ये पाक लो - बान सी खुशबू क्या है ,
इन आँखों में कोई जादू सा है ,

जो नजर नहीं आता फिर भी छू जाता है
जो दूर है फिर भी दिल के करीब हो जाता है ,

सुना है ये किया नहीं जाता हो जाता है ,
कोई अनजान क्यों अपना सा लगता है ,

उसे देख क्यों दिल मुस्कुरा सा जाता है
मन कही जैसे खो सा जाता है ,

बारिश की पहेली बूँद सा है
रिश्ता जैसे कोई रूह का है ,

जब देखती हु उसको , क्यों ये दिल धड़क सा जाता है ,
कैसी खुशबू है मेरे आस पास की मेरा दिल महक सा जाता है

,ये एहसास मोहताज़ नहीं किसी को पाने का ,
ये तो एहसास है उसकी चाहत का ,

हर तरफ सपना सा नजर आता है ,
ये जुबा से नहीं नजरों से बया हो जाता है !
ये जुबा से नहीं नजरों से बया हो जाता है !!

#सोमी
https://hindi.pratilipi.com/read?id=6755373519071670

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये