बचपन के दिन (न किसी दर्द का पता , न कोई यादों का किस्सा )

बचपन  के दिन (न किसी दर्द का पता , न कोई यादों का किस्सा )

कितने प्यारे थे वो स्कूल के दिन न किसी बाहर वालों  के प्यार की जरूरत
न किसी की आस , न ही प्यार की प्यास
जानते ही नहीं थे की प्यार क्या होता है ,
रोना क्या है , हंसना क्या है ,
और सपने क्या होते है
बस मासूमियत थी मन में ,
दिल की कोई पहचान ही न थी
आँखों में आंसू थे तो खिलौने टूट जाने के ,

न दर्द का पता था ,
न यादों की अदा थी ,
न किसी का खुआब था ,मन में
न किसी के दूर जाने का डर था और
न किसी के  लोट आने का इंतज़ार था जीवन में ,

न कोई किसी के  दर्द में था ,
 न किसी अजनबी के प्यार में
यंहा तो सभी पराये भी अपने थे ,
बहुत ही प्यारा  अपना बचपन था ,

सुबह ५ बजे उठना , रात को १० बजे तक सो जाना
न रात  रात भर तक किसी के लिए जागना ,
सुबह ७ बजते ही स्कूल का बेग उठाकर
स्कूल की और बढ़ जाना था ,

इतने सारे  बच्चों में सभी अपने थे,
न किसी पर कोई फ़ोन था ,
न कोई किसी का दीवाना था ,
जो दोस्त साथ थे बस वही जाना पहचाना था ,
बस खुआब संजोया करते थे ,

छुट्टी होते ही घर की और भागते थे ,
,हर दिन एक नया सा लगता था ,
क्यूंकि कल की मैडम से पड़ी  डाँट
को भी हमे भूल जाना था ,

क्यूंकि बचपन था और हर एक दिन हमे
मुस्कुराना था , क्यूंकि जीवन उज्वल बनाना था !!
नए ख्याबों को सजाना था !
पढ़ लिख कर कुछ करके दिखाना था !
न कोई शादी की चिंता थी ,
न कोई हमसफ़र का बहाना था ,
हमे तो बस सुबह स्कूल जाना था ,
और सबके साथ मस्ती करना , पढ़ना
दोस्त बनाना था ,

मैडम की डाँट पर मम्मी को सब बताना था ,
अब स्कूल नहीं जाना है , कभी पेट में दर्द है तो कभी
सर में दर्द है बस स्कूल न जाने का बहाना था ,
कभी रूठ जाना दोस्त से तो
एक ही चॉकलेट में मान जाना था ,
न कोई अपना था ,
न कोई पराया था
हमे तो जीवन उज्वल बनानां था ,
हमे तो जीवन उज्वल बनानां था !!

मासूमियत थी आँखों में
तितली की तरह उड़ जाना था ,
नए नए रंगो से चित्र के साथ
अपनी ही दुनिया को सजाना था !
न किसी की चाहत थी ,
न किसी के लिए दिल बेताब था ,
न कोई तड़प थी , न कोई याद
तड़प थी तो खेल की , तड़प थी तो जीत जाने की !!

अक्सर बारिश होने पर
बाहर भीगना था ,
और नाव की कस्ती को पानी में तैराना था ,
न कोई ऐसा बहाना था ,
न किसी के इंतज़ार में भीगने का सपना था ,
बस वो पानी ही अपना था
बस वो पानी ही अपना था ,
जिसमे कस्ती को तैराना था !!

ये कहाँ आ गए हम
हमे तो जीवन उज्वल बनांना था !!

#सोमी
#Sheetal_Singh


Please Follow "

https://hindi.pratilipi.com/user/sheetal-singh-ggqdpd0zon
https://www.facebook.com/Meri.Muskan.My.Dreams.is.My.would/?ref=bookmarks
http://merymuskan.blogspot.com/

1 comment:

  1. Bachpan ki story...
    Din bachpan K... 😊😊 Cute si sweet si story... Awesome story...
    Keep it up... "sheetal somi"

    ReplyDelete

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये