बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी
वो यादें कहाँ जाती है ,हमारे साथ ही तो रह जाती है
जो हम ज़िन्दगी के पलों में जी लेते है ,
लोग आते है और चले जाते है ,
पर यादें छोड़ जाते है ,
बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी ,
खुआबों में ही सही पर मुलाक़ात तो होगी ,
माना कि अब वो नजदीकियां नहीं
पर एक दिन हसीं रात तो होगी ,
आपके साथ बिताये हुए हर लम्हे को
पन्नो में समेट लिया है मेने ,
तुम दूर सही पर मेरे
शब्दों के साथ तुम्हारी याद तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो हो
गी
खुआबों में ही सही पर मुलाकात तो होगी !!
मेरे तो दिल में धड़कते हो तुम ,
लोग कहते है कि कोई नहीं है साथ तुम्हारे ,
पर वो लोग क्या जाने मेरे लबों पर ठहरते हो तुम ,
हर बार न सही पर एक बार फिर ये आस तो होगी
तुम्हारे साथ होने की एक मिठास तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो होगी !!
मेरी रूह में हर बार उतरते हो तुम ,
हवा कि तरह मुझे छूकर जब भी गुजरते हो तुम
जानता है मेरा रब कि तुम्हे पाने कि तमन्ना है ,
तुम्हारी सांसो में महकने का है अरमान
खो जाती हु अक्सर तुम्हारी यादों में
क्यूंकि तुम्हारी बन जाने कि प्यास तो होगी ,
हर लम्हा तुमसे मिलने कि आह मेरे पास तो होगी ,
खुआबों में ही सही मुलाकात तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो होगी !!
सोमी
जो हम ज़िन्दगी के पलों में जी लेते है ,
लोग आते है और चले जाते है ,
पर यादें छोड़ जाते है ,
बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी ,
खुआबों में ही सही पर मुलाक़ात तो होगी ,
माना कि अब वो नजदीकियां नहीं
पर एक दिन हसीं रात तो होगी ,
आपके साथ बिताये हुए हर लम्हे को
पन्नो में समेट लिया है मेने ,
तुम दूर सही पर मेरे
शब्दों के साथ तुम्हारी याद तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो हो
गी
खुआबों में ही सही पर मुलाकात तो होगी !!
मेरे तो दिल में धड़कते हो तुम ,
लोग कहते है कि कोई नहीं है साथ तुम्हारे ,
पर वो लोग क्या जाने मेरे लबों पर ठहरते हो तुम ,
हर बार न सही पर एक बार फिर ये आस तो होगी
तुम्हारे साथ होने की एक मिठास तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो होगी !!
मेरी रूह में हर बार उतरते हो तुम ,
हवा कि तरह मुझे छूकर जब भी गुजरते हो तुम
जानता है मेरा रब कि तुम्हे पाने कि तमन्ना है ,
तुम्हारी सांसो में महकने का है अरमान
खो जाती हु अक्सर तुम्हारी यादों में
क्यूंकि तुम्हारी बन जाने कि प्यास तो होगी ,
हर लम्हा तुमसे मिलने कि आह मेरे पास तो होगी ,
खुआबों में ही सही मुलाकात तो होगी
बीते हुए लम्हों कि कसक साथ तो होगी !!
सोमी
Post a Comment