प्यार के एहसास !!
आपके प्यार के एहसास ने ये क्या कर दिया जो मेरा था मुझमे सब तुझमे खो गया ,
एक दिल ही था मेरे पास वो भी अब तुम्हारा हो गया ..
आपकी बनकर अब मुझे शर्माना नहीं आता ,
मन में चल रही बातों को छुपाना नहीं आता ,
जो जागते है मन में अरमान उन अरमानो को दिल में दबाना नहीं आता ,
रूस जाओ अगर तुम तो , मना लुंगी तुम्हे पर तुम्हारे बिना मुझे मुस्कुराना नहीं आता ,
आपकी तरफ बढ़ते हुए कदमो को
दूसरों के डर से पीछे मोड़ना नहीं आता ,
आँखों में आंसू छुपा लुंगी पर तुमसे दुरी का बहाना नहीं आता ,
अपने पैरों की पायल की छन छन से घबराती नहीं हूँ ,क्यूंकि
अब तुमसे मिलने छुपके आना नहीं आता ,
रोज मुलाकात करती हु तुमसे सपनो में
अब सपनो में दूरी बढ़ाना नहीं आता
रोज देखकर तस्वीर तुम्हारी सोने लगी हु,
झुका लेती थी नजर सबके सामने
पर तुमको निहारती इन नज़रों को झुक जाना नहीं आता
ये दिल भी बिन बताये आपका हो गया है,
अब यादों को आपका बहाना नहीं आता
इस दिल की धड़कनो को आपका नाम दबाना नहीं आता
हाथ भी अब आपके हाथों में यूँ फिसल जाते है
आज कल बस हमे खुआब तुम्हारे ही आते है ,
आपके सामने आते ही चुप सी हो जाती हु ,
शायद दिल के सारे अरमान आपमें समा जाते है ,
बहुत देर हो गयी है
अब इन हालातों में मुझे खुदको संभालना नहीं आता
अपने जज्बातों को शायद तुमसे छुपाना नहीं आता !!
लड़की हु पर क्या करू ,तुमसे शर्माना नहीं आता ....
सोमी
एक दिल ही था मेरे पास वो भी अब तुम्हारा हो गया ..
आपकी बनकर अब मुझे शर्माना नहीं आता ,
मन में चल रही बातों को छुपाना नहीं आता ,
जो जागते है मन में अरमान उन अरमानो को दिल में दबाना नहीं आता ,
रूस जाओ अगर तुम तो , मना लुंगी तुम्हे पर तुम्हारे बिना मुझे मुस्कुराना नहीं आता ,
आपकी तरफ बढ़ते हुए कदमो को
दूसरों के डर से पीछे मोड़ना नहीं आता ,
आँखों में आंसू छुपा लुंगी पर तुमसे दुरी का बहाना नहीं आता ,
अपने पैरों की पायल की छन छन से घबराती नहीं हूँ ,क्यूंकि

रोज मुलाकात करती हु तुमसे सपनो में
अब सपनो में दूरी बढ़ाना नहीं आता
रोज देखकर तस्वीर तुम्हारी सोने लगी हु,
झुका लेती थी नजर सबके सामने
पर तुमको निहारती इन नज़रों को झुक जाना नहीं आता
ये दिल भी बिन बताये आपका हो गया है,
अब यादों को आपका बहाना नहीं आता
इस दिल की धड़कनो को आपका नाम दबाना नहीं आता
हाथ भी अब आपके हाथों में यूँ फिसल जाते है

आपके सामने आते ही चुप सी हो जाती हु ,
शायद दिल के सारे अरमान आपमें समा जाते है ,
बहुत देर हो गयी है
अब इन हालातों में मुझे खुदको संभालना नहीं आता
अपने जज्बातों को शायद तुमसे छुपाना नहीं आता !!
लड़की हु पर क्या करू ,तुमसे शर्माना नहीं आता ....
सोमी
Post a Comment