ईश्वर का संसार

##Prayer to #god 

यह संसार ईश्वर द्वारा दिया गया तोहफा है जिसे बड़े ही प्रेमपूर्वक बनाया गया था ओर इस संसार जिसमे ईश्वर ने करुणा, भावना , प्रेम, आदर्श, सम्मान , धर्म, शुध्दता, व्यक्तित्व, दया, भाव, शमा, श्रम, समर्पण, निस्वार्थ, स्नेह, प्रतिष्ठा आदि का निर्माण किया था , ओर एक ऐसे संसार की रचना की थी , जहां प्रेम हो , धर्म हो , दया हो , समानता हो , ईश्वर ने हमारे लिए एक प्यारी सी दुनिया बनाई एक संसार बनाया , जिसमे कोई भेदभाव नही , सब समान थे , ईश्वर ने हमे यह सब दिया, ओर हमने उन्हें क्या दिया, सिर्फ दुख , जिस तरह से हम अपने परिवार की रक्षा करते हैं उनका सम्मान करते हैं , उन्हें अपना मानते हैं उनको दर्द में नहीं देख सकते , उनकी खुशी के लिए कुछ भी करते हैं , एक दूसरे के लिए बराबर खड़े रहते हैं , किसी से भी गलत की आशा नही रखते हम , एक समान होकर चलते हैं , क्योंकि वो हमारा परिवार है ,ओर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के लिए दुखी होता है , जब उसके परिवार में से कोई एक इंसान दुनिया छोड़कर जाता है , तब हमें बहुत ज्यादा दुख होता है , ओर हम ईश्वर को कोसते हैं , अपशब्द भी बोलते हैं , यह सोचते ही नहीं कि जिस तरह से हमारा परिवार है , ईश्वर ने भी तो अपना परिवार बनाया है यह संसार बनाकर , जब जब कोई मरता है , वो अपने जीवन से मुक्त होता है , ओर हम सभी को एक दिन मुक्त होना है , हमने ईश्वर को क्या दिया , हमने तो इंसानियत को ही त्याग दिया है , शोषण , अत्याचार, मतलबी, बुराई, स्वार्थ ,मोह , माया, लोभ, अनाचार रचा है बस , ओर हम सब भूल गए कि जो ईश्वर संसार का निर्माण कर सकता है वो उसे मिटा भी सकता है , इसलिए हम सबको अपना मन शुद्ध करना चाहिए , स्वार्थ , क्रोध अन्य बुरी आदतों के त्याग करना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि हम सब एक सही मार्ग पर चलेंगे , ओर कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नही करेंगे , जितना हमसे हो पाए हम सहायता करें ।।
क्या पता यह दुख भी सुख में बदल जाये , सब बहुत अच्छा हो जाये ।।
#Humanity #believe #prem #motivational

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये