एक परिंदा

एक परिंदा जो बिछड़ा हुआ था , 

वो रोज देखती थी आसमान में, दूसरे पंछियों को उड़ता हुआ , कभी इस गगन से उस गगन को जाते हुए,
हर नदी हर राह को छूना चाहती थी , तिनके का सहारा नही आसमान चाहती थी ,वो भी उड़ना चाहती थी , वो रोज देखती थी आसमान की और परिंदों को आसमान में उड़ता देख झलकते थे आंसू उसकी आंखों में , क्योंकि उड़ना चाहती थी वो भी आसमान में,नहीं रहना था उसे किसी पिंजरे में बंद , हर बार पंख फैलाती पर गिर जाती और रो देती , पंखों की पहचान न थी उसे पर एहसास बहुत गहरे थे, 
सपनो की उड़ान बहुत ज्यादा थी , ओर जज्बातों के कई पहरे थे , उसके होंसले ही उसकी पहचान थी , वो तो दुनिया से अनजान थी , एक दिन उसके सपनो में एक परी आयी , ओर उससे पूछा कि तुम क्या चाहती हो , उसने कहा में आसमान में उड़ना चाहती हूं , सबके साथ मिलकर चलना चाहती हूं , अपने पंखों को आसमान में फैलाना चाहती हूं , परी ने सीधा सा जवाब दिया कि तुम्हारे पंख लग जाएं तो तुम उड़ने लगोगी , हर सपनो को पूरा करोगी , बहुत से परिंदे है आसमान में , पर फिर भी उनकी पहचान कुछ नही , उनमे होंसले नही जज्बे नही , अगर तुम भी उनके साथ उड़ना चाहती हो तो खो जाओगी तुम भी उस भीड़ भरे परिंदों के बीच , खो जाओगी तुम भी आसमान में , पर जो भीड़ से अलग चले पहचान उसी की होती है , तुम्हे तो होंसले की उड़ान भरनी है , पहचान बनानी है ,किसी पिंजरे में नही , तुम्हे तो आसमान में अपनी जमीन बनानी है ।।

special for my Friend jo ki udna chahti hai ..plz usko support kre...thankyou ...For you Varsha

No comments

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये