हर चीज कुछ सिखाती है

हर चीज कुछ सिखाती है 

जब भी हमारे पास फ्री समय होता है या दोस्तों के साथ समय बिताना हो , तो हम सभी फिल्म का एंटरटेनमेंट का प्रोग्राम बनाते हैं , ताकि कुछ समय साथ बिताया जा सके , और हम सभी में से ज्यादातर लोग सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही मूवी देखना पसंद करते हैं
पर क्या आपने कभी उन बातो को सोचा है जो हमे मूवीज के दौरान उन्हें देखने के बाद पता चलता है कि केसा केसा होता है दुनिया में , मूवीज को देखने का सबका अपना अपना नजरिया है , वैसे तो हर मूवी अच्छी होती है , और हम उनसे सीखते हैं , क्यूंकि कहीं कहीं ये एक्टर , डायरेक्टर लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं 
जब भी हमारे पास फ्री समय होता है या दोस्तों के साथ समय बिताना हो , तो हम सभी फिल्म का एंटरटेनमेंट का प्रोग्राम बनाते हैं , ताकि कुछ समय साथ बिताया जा सके , और हम सभी में से ज्यादातर लोग सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही मूवी देखना पसंद करते हैं,

पर क्या आपने कभी उन बातो को सोचा है जो हमे मूवीज के दौरान उन्हें देखने के बाद पता चलता है कि केसा केसा होता है दुनिया में , मूवीज को देखने का सबका अपना अपना नजरिया है , वैसे तो हर मूवी अच्छी होती है , और हम उनसे सीखते हैं , क्यूंकि कहीं कहीं ये एक्टर , डायरेक्टर लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं ,
और आपने भी कई बार नोट किया होगा कि हमको आँखों देखी हमेशा याद रहता है , कहीं से सुनने कि वजाय
अगर देखा जाये तो मूवी में से ही कितना कुछ सीखने को मिलता है , जरुरी तो नहीं कि लोग उससे पैसा ही कमा रहे है , अब मेहनत करते है तो पैसा कमाते हैं , पर में हर बार मूवीज किसी किसी चीज को सीखने के लिए देखती हूँ , मुझे नहीं पता कि क्या है मेरे मन में पर में जब भी कही से कुछ सीखती हूँ तो उन्हें फॉलो भी करती हूँ अब इसे लोग फ़िल्मी डायलॉग कहे या फिर मन की बात लेकिन मुझे अच्छी चीजें फॉलो करने का शोक है मुझे जैसे कि केसरी मूवी देखते हुए मुझे इसी हिस्ट्री नहीं पता थी हैब में वो मूवी देखकर आयी तो मेने उसके बारे में सर्च किया और मेने उसके बारे में पढ़ा तभी मेने बोला कि कितना अच्छा है कि ये सब लोग मूवी द्वारा हम तक ये सारी जानकारी पहुंचाते हैं ,
इसी तरह जय हो मूवी में सलमान खान का डायलॉग मुझे बहुत अच्छा लगा और मेने उसे फॉलो भी किया और अब भी करती हूँ कि एक थैंक्यू की जगह लोगों कि हेल्प करो और उनसे भी ऐसा ही करने को कहो ,
कहीं तो बदलाव हो !
अगर कुछ अच्छा है तो आप उसे फॉलो करें , जिस तरह से इडियट्स मूवी में आमिर खान ने कहा था कि उसके पीछे मत भागो जहां लोग तुम्हे भागने को कहते हैं , काबिलियत के पीछे भागो , कामयाबी अपने आप आएगी , मतलब अपनी मंज़िल तो मिल ही जाएगी बस उसके काबिल बनो , उसी तरह तारे जमीन पर , एक बच्चे का कोनसे सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उसे उसमे डालो कि उनको ब्लेम करो ,
बस अच्छी चीजों को नोट करके उसको अपनाओगे तो ज़िन्दगी में ख़ुशी अपने आप नजर आने लगेगी  !! 

1 comment:

If you have any doubts please let me know
अगर आप मेरी मुस्कान से जुड़े कोई सवाल करना चाहते हैं तो मुझे बताये